
ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियों के समन्वय समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह ने जताई हत्या की आशंका, ग्रुप का स्क्रीन शॉट वायरल होने पर मचा हड़कंप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा निर्मित समन्वय समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह का एक वायरल व्हाट्सएप मैसेज चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल मैसेज में में समन्वय समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह ने अपने ही किसी सचिव द्वारा हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। साथ ही साथ यह भी कहा है, कि इस प्रकार के साजिश होने से अच्छा है, कि मैं समन्वय समिति के अध्यक्ष पद को छोड़ दूं । हालांकि मैसेज वायरल होने के बाद अध्यक्ष राजेश सिंह ने इसे संगठन का आंतरिक मामला बताया है लेकिन मैसेज वायरल होने के बाद विकास भवन से लेकर सदर ब्लाक तक पूरा मामला सुर्खियों में है ।
सीडीओ संतोष राय से फोन करने पर फोन नही उठा और बात नही हो पाई।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल